[bs-embed url=”https://youtu.be/3fGzS9wM_wE”]https://youtu.be/3fGzS9wM_wE[/bs-embed]
दिल्ली के रोहिणी में बीती रात एक तेज़ रफ़्तार टेम्पो ने डीटीसी की ब्रेकडाउन बस में टक्कर मार दी जिसमें दो बस ड्राइवरों की मौत हो गई जबकि डीटीसी के छह अन्य कर्मचारी घायल हो गये। जिससे नाराज मृतक कर्मचारियों के परिजनों ने रोहिणी डिपो -3 पर धरना प्रदर्शन किया और पूरे मामले में उचित इन्साफ और कार्रवाई की मांग की… दरअसल घटना रात साढ़े बारह बजे के आसपास की है जब सीमापुरी से सुल्तानपुरी जाने वाली 982 नम्बर की बस रोहिणी के पास मधुबन चौक अंडरपास के नीचे ब्रेकडाउन की वजह से रुकी हुई थी। डीटीसी के वर्कशॉप से मैकेनिक बस की मरम्मत में लगे थे और दो ड्राइवर उनकी मदद में , तभी पीछे से इस टेम्पो ने बस में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दो ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि एक मैकेनिक इस वक्त दिल्ली के निजी अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत के बीच झूल रहा है। जबकी तीन अन्य कर्मचारीयों की स्थिति सामान्य है। रानी बाग़ थाना पुलिस ने टेम्पो और उसके चालक और कंडक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जाँच में जुट गई है। टेम्पो के केबिन और बस के पिछले हिस्से को देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है की टक्कर कितनी ज़बरदस्त रही होगी। मृतक ड्राइवरों में से एक लाड़पुर गाँव का था जबकि दूसरा नांगलोई का रहने वाला था। दोनों ड्राइवरों की उम्र 35 के आस पास ही थी.. फिलहाल इस घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल है। गुस्साये परिजनों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन भी किया और रोहिणी डिपो में ही धरने पर बैठ गये। परिजनों ने पूरे मामले में इन्साफ की मांग की है। दुर्घटना और दो लोगों की मौत की खबर जैसे ही राजनीति के गलियारों में पहुँची , मामले में तुरंत राजनीति भी शुरू हो गई। नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया की घटना के बारह घंटे बीत जाने के बाद भी सरकार ने घटना की कोई सुध नहीं ली , वहीँ आम आदमी पार्टी के विधायक सुखबीर दलाल ने विजेंदर गुप्ता पर मौत पर राजनीति करने का आरोप लगाया। वहीँ 12 बजे के करीब परिजनों से मिलने पहुँचे राज्य परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मृतक कर्मचारियों के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और एक सदस्य को परमानेंट सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की। बहरहाल घटना की खबर के बाद से ही मृतकों के परिजन और गाँव के लोग रोहिणी डिपो – 3 पर ही धरना प्रदर्शन पर बैठ गये हैं। ऐसे में देखना होगा की पीड़ित परिवारों तक मदद कितनी जल्दी पहुँच पाती है।