Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeअन्यपानी की किल्लतों से जुझता गांव वजीरपुर

पानी की किल्लतों से जुझता गांव वजीरपुर

[bs-embed url=”https://youtu.be/KDGJR131kWE”]https://youtu.be/KDGJR131kWE[/bs-embed]

वज़ीरपुर गांव में कहीं पानी की भारी किल्लत है तो कहीं गंदे पानी की समस्या है। इन लोगों के हाथों में पानी की इन बोतलों को देखिये वज़ीर पुर गांव की एक बहुत बड़ी आबादी को पिछले चार महीनों से ऐसा ही बदबूदार , गंदा और कीड़े वाला पानी मिल रहा है जाहिर है यह पानी पिने लायक तो बिलकुल नहीं है , इससे नहाने और साफ़ सफाई का काम भी नहीं हो सकता यही पानी सडकों और गलियों में भी बह रहा है। इलाके के लोग प्रशासन से लेकर आप विधायक राजेश गुप्ता तक से संपर्क कर चुकें है न प्रशासन सुनाता और न विधायक मिलते है लिहज़ा इन लोगों के सब्र का बांध टूटा तो उन्होंने जल बोर्ड अधिकारियों को बंधक तक बना लिया, पुलिस ने उन्हें छुड़ा तो लिया लेकिन उन्हें कोई आश्वाशन नहीं मिला न प्रशासन सुनाने को तैयार है। वज़ीर पुर गांव के लोगों को पानी दूर दूर इलाकों से तो लाना पड़ ही रहा है साथ ही तीन से चार माजिला घर तक ले जाने के लिए भी दिन भर मशक्क्त करनी पड़ रही है। पानी के इंतजाम में इनके हाथ पैर तक सूझ गए है घायल तक हो गए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments