[bs-embed url=”https://youtu.be/OizYxz_TZy0″]https://youtu.be/OizYxz_TZy0[/bs-embed]
जहाँ एक तरफ पूरा देश रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने में व्यस्त है वहीँ खाकी वर्दी में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने में व्यस्त। ऐसे में दिल्ली के प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन में स्थानीय महिलाओं ने त्यौहार के दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। राखी और मिठाइयों से सजी थाल और खाकी वर्दी में बैठे भाइयों की कतार। ये नजारा है रोहिणी जिला के प्रशांत विहार थाने का , जहाँ स्थानीय महिलाओं ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के कलाइयों पर राखी बाँध कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। महिलाओं का कहना था की दिल्ली पुलिस उनकी सुरक्षा में चौबीस घंटे तत्पर रहती है , और जो पुलिसकर्मी ड्यूटी की वजह से अपनी बहनों के पास नहीं जा सके उनके लिये ये महिलायें बहन बन कर थाने पहुँची हैं।