[bs-embed url=”https://youtu.be/C5jthQI2CP8″]https://youtu.be/C5jthQI2CP8[/bs-embed]
फरीदाबाद के हुड्डा कनवेंशन में सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक ली, इस बैठक में एक माइनिंग इंजीनियर को इसलिए सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि उसने अपने काम का होमवर्क नहीं किया था। दरअसल इस बैठक में एक मामला गांव में एक कंपनी द्वारा उपजाऊ जमीन से मिट्टी खोदने का आया था। जिसकी शिकायत पर माइनिंग इंजीनियर संजय सिंह से कार्यवाही के बारे में पूछा गया, लेकिन संजय सिंह कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं बता पाए। जब उनसे कंपनी द्वारा खोदे गये मिट्टी पर लगाए गए जुर्माने की राशि के बारे में पूछा तो उन्हें उसकी भी की जानकारी नहीं थी। जिससे मंत्री मनीष ग्रोवर गुस्सा हो गए और उन्होंने माइनिंग अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दे दिए। इसके साथ ही मनीष ग्रोवर ने शहर में जगह जगह खुली अवैध मीट की दुकानों की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए निगम के अधिकारियों को ऐसी दुकानें तुरंत बंद कराने के आदेश दिए। वहीं इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सहकारिता मंत्री ने रेयान स्कूल में हुए लाठीचार्ज पर कहा कि सरकार का काम लॉ एंड आर्डर को संभालना है, मीडिया उसे जिस तरह से दिखाना चाहे, दिखाएं।