[bs-embed url=”https://youtu.be/IrrxPh_bzcQ”]https://youtu.be/IrrxPh_bzcQ[/bs-embed]
बॉलीवुड में चर्चा का बिषय बनी हुई शार्ट फिल्म कार्बन अब राजनीति में भी चर्चा का बिषय बनती जा रही है। फिल्म में दर्शाया गया है कि पर्यावरण में इतना कार्बन हो गया है कि शुद्ध पानी और हवा लेने के लिए भी हमें पार्लर जैसी स्पेशल जगहों पर जाना पड़ेगा । इसका जिक्र एक कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण मंत्री विपुल गायेल ने अपने संबोधन में भी किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वह लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि डेवलपमेंट के साथ साथ वो ग्रीनरी पर भी ध्यान दें और अधिक से अधिक पौधे लगाए। मंत्री विपुल गोयल फरीदाबाद के फरीद पार्क के नवीनीकरण के लिए पार्क में पहुंचे थे जहां उन्होंने 65 लाख में होने वाले पार्क के नवीनीकरण का उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शार्ट फिल्म कार्बन में पानी और ऑक्सीजन के लिये मारकाट मची हुई है लोग एक दूसरे का कत्ल कर रहे हैं ऑक्सीजन लेने के लिए पार्लर जा रहे हैं ऐसी चुनौती उनके सामने न आये इसके लिये वो लगातार प्रयास कर रहे हैं और लोगों से अपील भी कर रहे हैं।