[bs-embed url=”https://youtu.be/2wrbKe6WPEY”]https://youtu.be/2wrbKe6WPEY[/bs-embed]
रविवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने 67वां जन्म दिवस मनाया। बीजेपी मोदी के जन्म दिवस को सेवा दिवस के रुप में मना रही है। इस अवसर पर कहीं स्वछता अभियान चलाया गया तो कहीं रक्तदान शिविर लगाए गए। ऐसे ही कई कार्यकर्म अशोक विहार में भी आयोजित हुए। सावन पार्क वार्ड के बेरी वाला बाग़ में स्थानीय निगम पार्षद मंजू खंडेलवाल ने इस ओपन जिम डॉ हर्ष वर्धन के फंड से बनवाया और उन्हीं के हाथों उद्घाटन भी करवाया । इस मौके पर बीजेपी के सभी स्थानीय निगम पार्षद , पूर्व विधायक सहित जिला बीजेपी के तमाम अधिकारी भी मौजूद थे। जिम का उद्घाटन करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने तेज़ धूप के बावजूद ज्यादातर मशीनों के साथ करीब आधा घंटे तक कसरत की और कहा कि हर व्यक्ति को व्यायाम जरुर करना चाहिए। सचमुच मंजू खंडेलवाल के प्रयासों और डॉ हर्ष वर्धन के फंड से बना यह ओपन जिम स्थानीय लोगों के लिए उपहार है। लोगों को महंगे जिम में जाने की जरूरत नहीं । इस खुले शांत और स्वच्छ वातावरण में इन आधुनिक मशीनों से व्ययायाम करना काफी लाभदायक है। इससे लोग काफी खुश हैं और इसकी देखभाल सही हो इसकी चिंता भी कर रहे है। डॉ हर्ष वर्धन ने अशोक विहार फेज -2 को शानदार उपहार भी दिया है और उपदेश भी। उपदेश भी काफी जुबानी नहीं बल्कि तेज़ धूम में पुरे आधा घंटे कसरत करके, इस उम्र में डॉ साहब की चुस्ती फुर्ती का यही राज है ।