Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeअपराधयह कैसा शिक्षक ?

यह कैसा शिक्षक ?

[bs-embed url=”https://youtu.be/SqIBn0MD1pM”]https://youtu.be/SqIBn0MD1pM[/bs-embed]

गाजियाबाद के कविनगर थाने के अंतर्गत विवेकानंद नगर में एक ऐसा ही वाकया देखने को मिला जहां आदिदेव नाम का बच्चा जो कि पांचवी क्लास में है वह अपने स्कूल जाता है और जब वह स्कूल से घर वापस आता है तो उसका कान का पर्दा फट चुका होता है। आदि देव की उम्र लगभग 10 साल है और वह गाजियाबाद के विवेकानंद में स्प्रिंग डेल स्कूल में पढ़ता है। एक रोज वह स्कूल गया तो वह पेंसिल बॉक्स ले जाना भूल गया जो कि उसकी टीचर को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने आव देखा न ताव और उसकी पिटाई कर दी । आदि देव के कान से पानी निकलने लगा। जिसको देख स्कूल की प्रिंसिपल ने उसके कान में रुई लगा दी और उससे बोला कि अगर तुमने यह बात घर पर किसी को भी बताई तो तुम्हारा नाम स्कूल से काट दिया जाएगा। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं जब बच्चे को इस तरह की धमकी दी जाए तो बच्चे का डरना निश्चित रुप से सही होगा ,हुआ भी यही जब वह घर पहुंचा तो उसने अपने घरवालों को कुछ नहीं बताया । लेकिन उसके कान का दर्द उससे सहन ना हो पाया और उसकी मम्मी ने उसके कान में रुई लगी देखी तो उससे पूछ बैठे तब जाकर उसने सारी बात अपनी मम्मी को बता दी और फिर जब उनहोने कान में ब्लड देखा तो उन्होंने तुरंत डॉक्टर को दिखाया तब जाकर डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की पिटाई के कारण उसके कान के पर्दे पर असर पड़ा है । जिस कारण वह फट गया है जिसके बाद आदिदेव की मम्मी ने प्रिंसिपल और स्कूल के ओनर अरुण सिरोही से बात की तो आदिदेव के मम्मी के अनुसार सिरोही ने उन्हें पैसे लेकर केस को रफा-दफा करने की बात कही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments