[bs-embed url=”https://youtu.be/OFtGRyk_0aU”]https://youtu.be/OFtGRyk_0aU[/bs-embed]
फरीदाबाद के मार्केट नम्बर 1 स्थित विजय रामलीला कमेटी ने रामलीला मंचन को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया, जिसमें कमेटी के चेयरमैन सुनील कपूर ने बताया कि यह 66वां अवसर है, जब कमेटी रामलीला का मंचन करेगी। ये रामलीला आजादी के बाद हिंदुस्तान और पाकिस्तान बंटवारे के समय फरीदाबाद पहुंचे उनके पूर्वजों ने शुरू की थी, जो अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि आज भी लोगों में पर्दे वाले रामलीला से कहीं ज्यादा क्रेज इस रामलीला को देखने को मिलता है। उन्होंने इस बार के रामलीला के मंचन के बारे में कहा कि इस बार एक नये अवतार में मंचन किया जायेगा, प्रदूषण रहित पटाखों के साथ श्री राम और माता सीता की झांकियां निकाली जायेगी। इसका उद्घाटन 16 सितंबर को केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर करेंगे। इस बीच गरिमामयी उपस्थिति बडखल विधायक सीमा त्रिखा और मेयर सुमन बाला की रहेगी।