Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeअपराधरिश्वत की रकम में देरी पर पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी?

रिश्वत की रकम में देरी पर पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी?

[bs-embed url=”https://youtu.be/KXveQbGOd4g”]https://youtu.be/KXveQbGOd4g[/bs-embed]

ये नजारा नॉर्थ दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में चल रहे मिक्स क्लब और लाउंज का है जहां आरोप है कि  सुरक्षा करने वाले ये पुलिसकर्मी केवल इसलिए भक्षक बन गए, क्योकिं क्लब की तरफ से इन्हें 2 महीने से रिश्वत की रकम या कहें कि मंथली नहीं दी गई थी। दरअसल पूरा मामला 10 सितंबर का है जब ये पुलिसकर्मी क्लब में पहुंचे और सब इंस्पैक्टर से लेकर हवलदार तक सभी क्लब के स्टॉफ पर टूट पड़े और उनकी जमकर पिटाई कर दी । सीसीटीवी में कैद इन तस्वीरों ने एक बार फिर दिल्ली पुलिस के काम काज पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्लब के सदस्यों के शरीर पर दिख रहे ये चोट के निशान बता रहे हैं कि आखिर वर्दी का कहर किस कदर इन लोगों के ऊपर बरसा है। आरोप ये भी है की पुलिसवालों ने क्लब के गल्ले में रखे 55 हजार रुपये भी निकाल लिए,  क्लब के स्टाफ के साथ मारपीट की और पीटते हुए ही थाने ले गए। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने क्लब स्टॉफ के साथ थाने में भी दुर्व्यवहार किया। मिक्स क्लब और लाउंज के संचालक का कहना है की नेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस का स्टाफ खुद को मीडियाकर्मी बताने वाले कुछ लोगों के साथ मिलकर अवैध उगाही करता था। साथ ही संचालक का कहना है कि पुलिस स्टाफ यहां आस पास के कई बार और लाउंज वालों को भी धमकाता रहा है।  लाइसैंस सहित सभी जरूरी दस्तावेज होने क बाद भी पुलिस का ये रवैया परेशानी का सबब है। वहीं  घटना से गुस्साए लाउंज मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त से की है। बहरहाल सीसीटीवी फुटेज में पुलिस की गुंडागर्दी सामने आने के बाद महकमें में भी हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक वो इस मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन सवाल ये है कि एक हफ्ते से भी ज्यादा बीत जाने के बाद भी दोषी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? क्या आला अधिकारी ही जांच का झुनझुना बजाते हुए अपने स्टॉफ को बचाने की कोशिश कर रहे हैं??

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments