Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअपराधगुरुग्राम में एएसआई की गोली मारकर हत्या

गुरुग्राम में एएसआई की गोली मारकर हत्या

[bs-embed url=”https://youtu.be/Nj3KbnK2zmc”]https://youtu.be/Nj3KbnK2zmc[/bs-embed]

गुरुग्राम में घर के अंदर हरियाणा पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है । गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक उसे मंगलवार सुबह करीब तीन बजे सूचना मिली कि डीएलएफ फेस 3 इलाके के नाथुपुर गांव में यू ब्लॉक के एक मकान में हरियाणा पुलिस के जवान नरेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस को नरेश का शव बेड पर खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शुरुआती जांच में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर नरेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है लेकिन हत्या के बाद से मृतक एएसआई नरेश का बेटा मोहित घर से फरार है । पुलिस का कहना है कि शक तो पूरे परिवार पर ही किया जा रहा है क्योंकि वारदात के समय पूरा परिवार घर पर ही मौजूद था लेकिन ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर एएसआई नरेश की हत्या किसने की । आपको बता दें कि मृतक एएसआई नरेश यादव हरियाणा के फरीदाबाद में तैनात था और उनकी उम्र  करीब 46 वर्ष थी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments