[bs-embed url=”https://youtu.be/SWHrPB6_Oac”]https://youtu.be/SWHrPB6_Oac[/bs-embed]
गाजियाबाद में हुई अरमान की मौत और गुड़गांव में प्रद्युमन की मौत के बाद कहीं ना कहीं अपने बच्चे को स्कूल भेजने वाले पेरेंट्स के मन में एक डर बनता जा रहा था। साथ ही स्कूलों की लापरवाही भी देखने को मिल रही है जिसके चलते गाजियाबाद की डीएम ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों को बुलाकर उनसे मीटिंग की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि बच्चों से बढ़कर कुछ नहीं है और स्कूल में हर तरह के सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल करें। इस मीटिंग में जिला विद्यालय निरीक्षक, SDM ,ADM ,SSP और SP ट्रैफिक भी मौजूद रहे। साथ ही डीएम ने कहा कि 7 दिन के अंदर सभी स्कूलों में सुधार होना चाहिए और हर क्लास में सीसीटीवी कैमरे भी लगने चाहिए।