[bs-embed url=”https://youtu.be/IQmkMyaPMU0″]https://youtu.be/IQmkMyaPMU0[/bs-embed]
दिल्ली विश्वविद्यालय में नए सत्र की शुरुआत के बाद अब छात्रसंघ के चुनाव का बिगुल भी बज चूका है और इस वर्ष के चुनाव में सत्ता और विपक्ष में काबिज छात्र संगठनों को एक नई चुनौती का सामना भी करना पड़ेगा। नेशनल स्टूडेंट कांग्रेस के छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक कार रैली के ज़रिए दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में दमदार दस्तक दी है। मीडिया से बात चीत में नेशनल स्टूडेंट कांग्रेस के नेताओं ने छात्र संघ चुनाव और विश्वविद्यालय से जुड़े अन्य मुद्दों पर अपनी योजना के बारे में बताया। पार्टी कार्यालय से कार रैली और नारों की गूँज के साथ नेशनल स्टूडेंट कांग्रेस ने साफ़ संकेत दे दिये हैं कि अब डीयू की छात्र राजनीति में महज दो पार्टियों का ही वर्चस्व नहीं रहने देंगे। छात्र संगठन को यूनिवर्सिटी के काफी स्टूडेंट्स का समर्थन भी मिल रहा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी की नेशनल स्टूडेंट्स कांग्रेस की इस वर्ष के डीयू चुनाव में क्या भूमिका रहती है और छात्रों से जुड़े मुद्दों को वो कितनी संजीदगी से उठा पाते हैं ?