[bs-embed url=”https://youtu.be/BRfwnbOv00c”]https://youtu.be/BRfwnbOv00c[/bs-embed]
फरीदाबाद में पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं को सरेराह जबरन गाड़ी में बिठा कर ले जाने का मामला सामने आया है। दो महिलाओं को पुलिस कर्मियों द्वारा खींचते हुए और संबंधित थाना प्रभारी के बारे में चिल्लाने वाला वीडियो फरीदाबाद के तिगांव का है। जबरन उनके साथ मारपीट करने और महिलाओं को खींचने का आरोप लगा रहे हैं। यह आरोप तिगांव के थाना प्रभारी राधेश्याम पर लग रहा है, जिसके तहत पुलिस ने धारा 323, 325 के तहत मामला दर्ज किया था। दरअसल UP पुलिस इस मामले में एक पक्ष को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची थी, लेकिन आरोपी पक्ष ने उन पर तरह-तरह के आरोप जड़ने शुरू कर दिए । पुलिस की मानें तो इस मामले में उन्होंने एक आरोपी को अपनी गाड़ी में बिठा भी लिया था, लेकिन वहां खड़ी महिलाओं ने पुलिस के कंधे पर लगे तमगों को फाड़ दिया। पुलिस की मानें तो इन महिलाओं ने पुलिस की रिवाल्वर भी छीन ली। इस पर अब इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 332, 353, 186, 307, 148, 149 तथा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा। सोचने वाली बात यह है कि पुलिस बड़े से बड़े संगीन मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उनके मकान पर आमतौर पर बहुत कम जाती है। लेकिन छिटपुट हाथापाई जैसे मामले में आरोपियों को उनके घर पर गिरफ्तार करने के लिए जाना और उसमें भी थाना प्रभारी तथा कई पुलिस कर्मियों का शामिल होना कहीं ना कहीं पुलिस कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।