[bs-embed url=”https://youtu.be/eCu0Kuplpu4″]https://youtu.be/eCu0Kuplpu4[/bs-embed]
दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हुए दिल्ली बुक फेयर में सैंकड़ों प्रकाशकों के साथ साथ पाठकों की भी भारी भीड़ दिखी। कई बड़ी और नामी स्कूल बुक पब्लिशिंग हाउस के स्टॉल्स भी थे। दिल्ली प्रेस के विश्व बुक्स भी उन्हीं बड़े नामों में से एक है जो कि स्कूल बुक्स की पब्लिशिंग में एक अग्रणी नाम है। इनके स्टॉल पर भी स्कूल स्टूडेंट्स , पैरेंट्स और टीचर्स की भीड़ देखी गई। विश्व बुक के सेल्स हेड से बातचीत कर पता चला कि क्या नयापन है उनकी किताबों में जिसकी वजह से स्कूल स्टूडेंट्स और बच्चों के पैरेंट्स भी प्राइवेट पब्लिशर्स की बुक्स ही प्रेफर करें। वहीँ NCERT और प्राइवेट पब्लिशर्स में किसकी किताबें ज्यादा बेहतर हैं इस मुद्दे पर भी कई स्टूडेंट्स, और टीचर्स से बात चीत कर उनकी राय जानी और ज्यादातर स्टूडेंट्स और टीचर्स भी प्राइवेट पब्लिशर्स के पक्ष में ही दिखे।