[bs-embed url=”https://youtu.be/mJt8nojSFv4″]https://youtu.be/mJt8nojSFv4[/bs-embed]
हरिद्वार में अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर महानगर व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल की मांग को लेकर कहा कि कई बार जनप्रतिनिधियों को चिट्ठी और फैक्स के माध्यम से इस समस्या के बारे में अवगत कराया, लेकिन ये हरिद्वार का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि उत्तरी हरिद्वार चिकित्सा के माध्यम में पिछड़ चूका है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के पास पावन धाम तिराहे पर ज़मीन है जो अस्पताल के लिए प्रस्तावित भी है, लेकिन वहां पर हॉस्पीटल न बन पाना केवल राजनीति है इसके अलावा और कुछ नहीं। उन्होंने कहा अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उत्तरी हरिद्वार की आम जनता सड़कों पर उतरकर इनके खिलाफ आमरण अनशन के रूप में जन आंदोलन करेगी।