[bs-embed url=”https://youtu.be/ZqZe1YUPWRk”]https://youtu.be/ZqZe1YUPWRk[/bs-embed]
सतयुग और कलयुग के लीडर में क्या फर्क है ? एक अच्छा लीडर कैसा हो ?छात्रों को इन्हीं बारीकियों से रूबरू करवाने के लिए VIPS कॉलेज ने एक नेतृत्व श्रृंखला की शुरुआत की है। इसी श्रृंखला में VIPS में देश के सबसे युवा नेताओं में शुमार प्रसिद्ध खिलाड़ी और केन्दीय राज्य मंत्री राज्य वर्धन सिंह राठौड़ छात्रों और प्रांगण में मौजूद लोगों से रूबरू हुए और उनसे अपने जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंग साझा किये। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर सामने बैठे युवाओं को सम्बोधित करने जब मंच पर पहुंचे तो पौने घंटा कब निकल गया पता ही नहीं चला लोगों ने उनकी बातों को बड़े ध्यान से सुना। राठौड़ ने बोलते हुए एक अच्छे नेता बनने के गुण भी बताए। वहीं इस मौके पर विप्स के चैयरमेन डॉ एचसी वत्स , विप्स के वाइस् चैयरमेन और साथ ही देश के जाने माने पत्रकार अनिल सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे डॉ एचसी वत्स और अनिल सिंह ने राठौर को नव युग के नेतृत्व का एक अच्छा उदहारण भी बताया। विप्स की ये पहल न केवल अच्छे नेताओं से छात्रों को रूबरू करने के लिए है बल्कि देश के इस भावी भविष्य में अच्छे नेता बनाने की प्रेरणा देना भी है। विप्स की इस श्रृंखला में सभी देश के लीडर इन भावी लीडर्स के सामने होंगे। बहरहाल इस तरह की पहल यदि देशभर में हो तो इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने होंगे और साथ ही इस तरह के कदमों से भारत भी दुनिया को लीड कर सकेगा।