Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeअन्यजन्मदिवस पर याद किये गये शहीद-ए-आज़म भगत सिंह

जन्मदिवस पर याद किये गये शहीद-ए-आज़म भगत सिंह

[bs-embed url=”https://youtu.be/SIDQcr-K3CY”]https://youtu.be/SIDQcr-K3CY[/bs-embed]

रोहिणी सेक्टर -24 में शहीद भगत सिंह की जयंती पर जय जवान फ्रैंड्स क्लब ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने  शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।  बात देशभक्ति और शहीदों को याद करने की हो तो , जय जवान फ्रैंड्स क्लब इस मुहीम में सबसे आगे दीखता है।  
संस्थापक संजय डबास ने दिल्ली देहात और रोहिणी क्षेत्र के लोगों का स्वागत किया।  इस अवसर पर स्थानीय निगम पार्षद और कई स्थानीय नेताओं ने भी शिरकत की और शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी।  इस कार्यक्रम में महिलाओं की सहभागिता भी कम नहीं थी।  सभी यहाँ शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिये एकत्रित हुए ।  शहीद भगत सिंह को याद करते हुए कई बुद्धिजीवियों और कवि ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे।  जय जवान फ्रैंड्स क्लब के सदस्य शहीदों की याद में साल भर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं।  रोहिणी के सेक्टर -24 स्थित इस पार्क का नामकरण शहीद-ए-आजम के नाम पर करने का श्रेय भी जय जवान फ्रैंड्स क्लब के प्रयासों को ही जाता है।  अपने तमाम व्यस्तताओं से समय निकाल कर इस क्लब के सदस्य लोगों में शहीदों के प्रति सम्मान और देशभक्ति का जज़्बा भरने का काम करते हैं।  
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments