[bs-embed url=”https://youtu.be/-B9y0LpM0Kg”]https://youtu.be/-B9y0LpM0Kg[/bs-embed]
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर – 11 स्थित भव्य बिल्डिंग और हरा भरा कैंपस किसी फाइव स्टार होटल की तरह ही दीखता है, लेकिन यह कोई होटल नहीं , बल्कि दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिज़नेस स्टडीज का नया कैंपस है। बिल्डिंग और कैंपस की खूबसूरती देखते ही बनती है। मौका था इस नवनिर्मित कॉलेज परिसर के उद्घाटन का , जिसमें दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे थे। साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति ,स्थानीय विधायक महेंद्र गोयल और PWD के वरिष्ठ अधिकारी समेत विश्वविद्यालय व कॉलेज से जुड़े तमाम अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे। सबसे पहले शहीद सुखदेव के प्रतिमा का अनावरण किया गया और सभागार में मौजूद सैंकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स और अतिथियों के बीच दीप प्रज्वलन कर औपचारिक रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सभी विशिष्ठ अतिथियों का सम्मान किया गया और सबने मंच से अपने अपने विचार भी रखे। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मौके पर छात्रों और विश्विद्यालय व कॉलेज से जुड़े अधिकारीयों को सम्बोधित किया। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी ने भी छात्रों को सम्बोधित करते हुए उनसे अपील कि की इस भव्य कॉलेज कैंपस को नये जैसा रखने में सहयोग करें। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ पूनम वर्मा ने कॉलेज की विशेषताएँ और इतिहास के बारे में बात करते हुए और ज्यादा कोर्सेज को शामिल करने और पहले से भी बेहतर नतीजे देने की बात कही। इस मौके पर स्थानीय विधायक महेंद्र गोयल भी मौजूद रहे जिन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक विश्वस्तरीय कॉलेज के उद्घाटन पर सबका धन्यवाद किया। प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए दिल्ली के सबसे बेस्ट कॉलेज में शुमार है शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिज़नेस स्टडीज। तीस साल के लम्बे समय बाद ही सही , इस कॉलेज को अब नया कैंपस मिल गया है। ऐसे में इस कॉलेज में कोर्सेज और स्टूडेंट्स इन्टेक की क्षमता भी बढ़ाने के लिये अब पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है। ऐसे में देखने वाली बात होगी की अपकमिंग सेशन से इस ऐतिहासिक कॉलेज में क्या क्या नये आयाम जुड़ते हैं।