Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअपराधनेब सराय में एटीएम ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार

नेब सराय में एटीएम ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार

[bs-embed url=”https://youtu.be/n3T9IM6HYtg”]https://youtu.be/n3T9IM6HYtg[/bs-embed]

साउथ दिल्ली के नेब सराय में पुलिस ने धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर पैसे चुराने वाले दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने इनके पास से अलग-अलग बैंकों के कई एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। नेब सराय पुलिस ने सूचना के आधार पर देवली रोड़ पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास सिविल वर्दी में पुलिस वालों को तैनात किया और विपुल और अनिल को रंगे हाथो पकड़ लिया।  पुलिस के मुताबिक ये दोनों साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके के बापू पार्क कालोनी में किराये पर रहते हैं, लेकिन ये दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन्होनें कबूला है कि इन दोनों ने लगभग 100 घटनाओं को अंजाम दिया है।  ये एटीएम के जीरो बटन को फेवीक्विक से चिपकाते थे और उसके बाद जब किसी से काम नहीं होता तो ये उससे पैसे निकालने की बात करके एटीएम पिन पुछते और इतनी ही देर में एटीएम कार्ड बदल देते थे।  पुलिस ने इनके पास से एक बाइक भी बरामद की है जिसे इन्होनें ऐसे ही किसी के एटीएम से पैसे गायब कर खरीदा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments