Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअन्यगलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्रों की पलटी गाड़ी , चार की मौत

गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्रों की पलटी गाड़ी , चार की मौत

[bs-embed url=”https://youtu.be/W_oxpY1LVqs”]https://youtu.be/W_oxpY1LVqs[/bs-embed]

ग्रेटर नोएडा- राहुल ठाकुर
ग्रेटर नोएडा के दनकौर में गलगोटिया युनीवर्सिटी के बच्चों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें 4 छात्रों की मौत हो गई जबकी 4 छात्र घायल हैं। जिसमें 2 लड़कियां और 2 लड़के शामिल हैं। घायल हुई दोनों लड़कियों की हालत गंभीर है और दोनों ICU में एडमिट हैं। कार में 11 छात्र सवार थे जिसमें से तीन को मामूली चोटें आई और उन्हें मौके से घर भेज दिया गया। गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ ये हादसा गाड़ी का टायर फटने से हुआ जिसके बाद गाड़ी अनिंयंत्रित होकर कई बार पलट गई और डिवाइडर से टकरा गई। ये सभी स्टूडेंटस साइकोलॉजी और बीटेक के स्टूडेंटस् हैं। ये हादसा उस वक़्त हुआ जब ये सभी स्टूडेंट एक्स्ट्रा क्लास लेकर अपने घर जा रहे थे। गलगोटिया यूनिवर्सिटी के डीन ए.के. जैन ने बताया कि यूनिवर्सिटी से कुछ ही दूरी पर कार का एक्सीडेंट हुआ है और सभी बच्चे एक्स्ट्रा क्लास लेकर निकले थे। डीन ने कहा सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन मौके पर पहुंचा और सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments