[bs-embed url=”https://youtu.be/OWoaHULIt1M”]https://youtu.be/OWoaHULIt1M[/bs-embed]
फरीदाबाद- जयप्रकाश भाटी
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर फरीदाबाद में आयोजित हुए दशहरा उत्सव में लोगों से दशहरा जैसे त्यौहार को राजनीति का अखाड़ा ना बनाने की अपील करते हुए यह त्यौहार आपस में मिलकर भाईचारे से मनाने की अपील की । फरीदाबाद में दशहरा का आयोजन एक सामाजिक संगठन करता है क्योंकि पिछले साल से इस उत्सव को मनाने के लिए राजनीति की जंग छिड़ गई थी इसलिए फरीदाबाद के जिला प्रशासन ने दशहरा के इस उत्सव को मनाने के लिए अपने हाथ में ले लिया था। वही इस बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत के पर्व पर राजीनीति होने के चलते रावण का सिर शर्म से झुका नजर आया। बुराई पर अच्छाई की जीत और अन्याय पर न्याय की विजय का पर्व दशहरा आज फरीदाबाद में धूमधाम से मनाया गया । फरीदाबाद में आयोजित दशहरा उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल कुछ देर के लिए पहुँचे और सांकेतिक रूप से तीर चलाकर दशहरा उत्सव की शुरुवात की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रावण के पुतले को आग लगाई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं भी दी । उन्होंने कहा कि दशहरे के मौके पर हमें करप्शन , जातिवाद और आतंकवाद की बुराइयों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए। इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री विपुल गोयल , विधायक सीमा त्रिखा , विधायक टेकचंद शर्मा समेत कई अन्य भी मौजूद रहे।