Tuesday, December 31, 2024
spot_img
Homeअपराधखाली प्लॉट में पड़े कचरे में लगी आग, घुट गया लोगों का...

खाली प्लॉट में पड़े कचरे में लगी आग, घुट गया लोगों का दम

[bs-embed url=”https://youtu.be/X6NdHqUrRow”]https://youtu.be/X6NdHqUrRow[/bs-embed]

दिल्ली-राकेश चावला
उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में खाली प्लाट में पड़े कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। कूड़ा अधिक होने की वजह से आग काफी तेजी से फैली और पूरे प्लाट में आग की ऊँची –ऊँची लपटे निकलने लगी साथ ही धूएं का गुबार उठने लगा जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये रिहायसी इलाका है लेकिन आसपास में बने फैक्ट्री एरिया के कुछ लोग इस खाली प्लॉट को खत्ते के रुप में इस्तेमाल करते हैं और यहां हर प्रकार के कूड़े को डाला जाता है जिसकी वजह से यहां अचानक कूड़े में आग भी लग गई लोगों का कहना है कि सरकार सफाई को लेकर कई बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन इस तरह के खाली प्लॉट में पड़े कूड़े को कोई नहीं उठाता है। करावल नगर में रहने वाले लोगो ने बताया यहाँ फैक्ट्रियां चल रही है वो फेक्ट्री वाले यहाँ रबड़, प्लास्टिक पोलोथिन जानबूझकर ऐसे खाली प्लाटों डाल देते है और कोई सुनवाई नहीं करता है। जिसकी वजह से कूढ़े में आग लग जाती है और वही ये हवा में प्रदूषण का कारण भी बनते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments