[bs-embed url=”https://youtu.be/VALqpg3PoWI”]https://youtu.be/VALqpg3PoWI[/bs-embed]
रोहिणी-अंशुल त्यागी
रोहिणी सेक्टर 8 में स्थित शानदार धर्मशाला ,नाम बेशक इसका धर्मशाला है लेकिन ये दिल्ली के किसी भी बड़े और भव्य बैंक्वेट हॉल से कम नहीं है। रोहिणी की अग्रवाल सभा की ये धर्मशाला रोहिणी और आस पास के लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है लेकिन अग्रवाल समाज के कुछ जनूनी लोग महज इस शानदार तोहफे से भी संतुष्ट नहीं है। वे चाहते है कि समाज के लोगों के लिए एक बड़ा और भव्य फार्म हाउस भी बनाया जाए। रोहिणी में पवन गुप्ता पैनल से चुनाव लड़ और लाडवा रहे ये उन्ही जनूनी लोगों का जमावड़ा है जिनका मानना है कि आज रोहिणी का अग्रसेन भवन एक शानदार और वातानुकूलित बैंक्वेट हॉल का रूप ले पाया है तो इसके पीछे पवन गुप्ता का बड़ा योगदान है। यही वजह है कि समाज के लोगों ने 29 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में आम सभा कर पवन गुप्ता की अगुवाई वाला पैनल बनाया है। ये लोग चाहते है की वो एक ऐसा शानदार फार्म हाउस बनाये जो समाज के लिए काम आ सके। आज के दौर में यदि बेहद कम दामों में फार्म हाउस मिल जाये तो भला इससे अच्छा तोहफा क्या हो सकता है। अग्रवाल सभा से जुड़े समाज के प्रमुख लोग पवन गुप्ता पैनल के समर्थन में खुलकर बोल रहे है। इस धर्मशाला ने वो दौर भी देखा है जब यहाँ ऐसा हादसा हुआ कि इसमें तीन लोगों की जानें भी गयी थी। ये पवन गुप्ता की ही काबलियत थी की इस धर्मशाला की न केवल सील खुलवाई बल्कि इसे पहले से कहीं अधिक बेहतर और भव्य बनाने में अपनी भूमिका निभाई। पवन गुप्ता पैनल का चुनाव चिन्ह छत्तरी है। इसी छतरी की छत्रछाया में ये पैनल समाज के सभी लोगों को साथ लेकर जन उपयोगी काम करना चाहता है और समाज की जरूरतों को सहज और सस्ते शुल्क में उपलब्ध करने को प्रतिबद्ध है। यही वजह है की समाज की जरूरत को देखते हुए इस पैनल ने फार्म हाउस बनाने का संकल्प ही नहीं लिया बल्कि इसकी शुरुआत भी कर दी है।