Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़अतीत के गुणगाण की बीमारी से ग्रस्त है केंद्र सरकार- मनीष सिसोदिया

अतीत के गुणगाण की बीमारी से ग्रस्त है केंद्र सरकार- मनीष सिसोदिया



दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच तनातनी और तंज कसने की कश्मकश लगातार चलती रहती है कभी केंद्र सरकार का कोई नुमाइंदा केजरीवाल सरकार की नाकामी का बखान करता है तो कभी केजरीवाल सरकार की तरफ से केंद्र सरकार पर निशाना साधा जाता है… इसी तनातनी का एक और रूप सामने आया है.. दिल्ली के रोहिणी सैक्टर- 6 में स्थित सर्वोदय विद्यालय में अभिभावक परामर्श कार्यशाला में पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार को एक बार फिर से घेरा है और केंद्र सरकार को अतित के गुणगाण करने वाली बीमारी से ग्रस्त बताया… दरअसल हमारे संवादादाता ने उपमुख्य़मंत्री मनीष सिसोदिया से पूछा कि केंद्र सरकार दयाल सिंह कॉलेज का नाम वंदे मातरम् कॉलेज रखने जा रही है… बस इस सवाल को सुनने की देर थी कि मनीष सिसोदिया ने सरकार को अतित के गुणगाण की बीमारी से ग्रस्त बताते हुआ कहा कि उन लोगों को अतित को साथ लेकर भविष्य बनाना है अतित की कहानियां सुना कर गाड़ी नहीं चलेगी…



 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments