जयपुर– संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे विरोध धमने का नाम तो ले ही नहीं रहा और अब इसकी चपेट में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी आ गई हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पद्मावती की तरह घूमर डांस करते हुए अपर्णा काो देखा जा सकता है इस विडियो के वायरल होने के बाद राजपूत समाज ने संयम बरतने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें राजपूत समाज की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। वीडियो के अनुसार अपर्णा ने पिछले दिनों अपने भाई के सगाई समारोह में घूमर नृत्य किया था।जिसके बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने गुरुवार को जयपुर विवादित बयान देते हुए कहा कि अपर्णा ने राजपूत समाज की भावनाओं का अपमान किया है। उन्हें यदि घूमर नृत्य ही करना था तो नचनिया बन जातीं। वहीं, राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा कि अपर्णा को राजपूत समाज की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए था, वे स्वयं राजपूत परिवार में जन्मी हैं। कालवी ने एक बार फिर दोहराया कि फिल्म को देश के किसी भी हिस्से में नहीं चलने दिया जाएगा।इस बीच, राजपूत समाज की महिलाओं ने बूंदी में बैठक कर अपर्णा के नृत्य की निंदा की। इधर, फिल्म के विरोध में चित्तौड़ दुर्ग के बाहर सर्व समाज का धरना 22वें दिन भी जारी रहा। निवाई में भी फिल्म के विरोध में प्रदर्शन हुआ। इधर, राजस्थान की पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता बीना काक ने कहा कि पद्मावती पर इतना विरोध होना ही नहीं चाहिए। कुछ फिल्मों में सलमान खान की मां या किसी अन्य भूमिका अदा कर चुकी बीना काक ने कहा कि जब किसी ने यह फिल्म देखी ही नहीं है तो, फिर फालतू में इतना बवाल क्यों खड़ा किया जा रहा है।