[bs-embed url=”https://youtu.be/7g35ipv7N1g”]https://youtu.be/7g35ipv7N1g[/bs-embed]
दिल्ली-राकेश चावला
सब जगह प्रदूषण को लेकर चर्चा है और ऐसे में दिल्ली सरकार व हाई कोर्ट की तरफ से प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए निर्देश जारी किये जा रहे है प्रदूषण का लेवल इतना जायदा बढ़ चूका है की दिल्ली में बच्चो के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है लेकिन अब न्यू उस्मानपुर थाने से चंद कदमों की दूरी पर धुएं के गुब्बार जलाए जा रहे बिजली के तारोँ से कितना प्रदूषण फ़ैल रहा है। यहाँ मौजूद एक शख्स ने पुलिस को सूचित किया की वो मौके पर आये और प्रदूषण फ़ैलाने वालोँ के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे लेकिन एसा नहीं हुआ एक घंटे की देरी के बाद पुलिस मौके पर पहुँची तब तक तारो का प्रदूषण दिल्ली के हवा में फैला चूका था। जाफराबाद थाने से कुछ ही दूरी पर कूड़े में आग लगी हुई है और इसे बुझाने की कोई कोशिश नहीं कर रहा है इस कूढ़े से उठने वाला धूआँ दिल्ली की प्रदूषित हवा को और खतरनाक नहीं बनाएगा क्या। प्रदूषण को लेकर दिल्ली में कड़े नियम बनाये जा रहे है हाई कोर्ट भी इस मामले में कई फरमान सुना चुकी है लेकिन इस तरह की तस्वीरें आपको दिल्ली में कई जगह देखने को मिल जायेगी और इस प्रदूषण से दिल्ली को कैसे छूटकारा मिलेगा ये कहना मुश्किल है।