फरीदाबाद -मनोज सूर्यवंशी
फरीदाबाद की एयर क्वालिटी का स्तर नहीं हुआ कम। 4 दिन पहले फरीदाबाद की एयर क्वालिटी का स्तर 450 एमजी था, जबकि सोमवार को वो 393 था। एयर क्वालिटी के ये दोनों स्तर अत्यधिक प्रदूषण के सूचक हैं और स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक। 4 दिन पहले प्रदूषण की इसी रिपोर्ट के आधार पर हरियाणा सरकार ने स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा की थी, लेकिन उसी स्तर का प्रदुषण होने पर सोमवार स्कूलों को खोला गया। इस बारे में जब फरीदाबाद के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर से बात की तो उन्होंने कहा कि इस बारे में सरकार के दो आदेश आये थे। पहले आदेश के मुताबिक सभी स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक की गई थी, दूसरे आदेश में शुक्रवार की छुट्टी घोषित की गई थी। छुट्टियों के बारे में सरकार ने कोई नए आदेश जारी नहीं किये हैं, इसलिए स्कूल खुले हैं।