दिल्ली में लगने वाले जाम से कुछ समय में निजाद मिलने की उम्मीद है। अब नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर बुराड़ी नत्थूपुरा रोड़ पर अभियान चलाया है जिसके तहत गाड़ियों पर अब जुर्माना 200 रूपये नही 5600 रूपये होगा। यदि आप ने उसी दिन गाड़ी रिलीज नही करवाई तो प्रतिदिन का एक हजार रुपये फाइन और बढ़ता जाएगा। कुल मिलाकर सड़क किनारे अवैध रूप से गाड़ी खड़ी करना अब आपकी जेब को महँगा पड़ सकता है। बुराड़ी मेन रोड 100 फूटा होने के बावजूद भी अतिक्रमण के बाद 50 फूटा ही बचा रह जाता था। कही बिल्डरो का सामान सड़क पर रखा है कही मैकेनिक ने छोटी सी दुकान किराए पर ली और बाहर सड़क पर दर्जनों गाड़िया ठीक करने के लिए खड़ी है और सड़क का इस्तेमाल पार्किंग और दुकान के रूप में ज्यादा हो रहा है। अब सिविल लाइन जॉन ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिल कर पूरे ज़ोन को जाम मुक्त करने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है जिसके तहत अब तक निगम द्वारा करीब 150 गाड़ियों का चालान काटा जा चुका है और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है। साथ ही इस सड़क पर चौड़े चौड़े डिवाइडर बना दिये गए और पेड़ हटाये नही गए जिससे गाड़ी सिंगल लाइन में धीरे धीरे चलने को मजबूर है और अक्सर जाम लगा रहता है। सन्त नगर बसस्टैंड , बुराड़ी स्कूल , बुराड़ी मोड़ और नत्थूपुरा मोड़ पर जाम आम बात हो चुकी है । अब नगर निगम ने कमर कस ली है पर दिल्ली सरकार का PWD विभाग सड़क चौड़ी करने का काम कब करता है ये देखने वाली बात होगी।