Monday, December 9, 2024
spot_img
Homeमनोरंजनफिल्म पद्मावती को लेकर बढ़ते विवाद-'पद्मावती रिलीज हुई तो शूर्पणखा की तरह...

फिल्म पद्मावती को लेकर बढ़ते विवाद-‘पद्मावती रिलीज हुई तो शूर्पणखा की तरह काट देंगे दीपिका की नाक’

फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर रोज नए-नए विवाद और ओछे बयान सामने आ रहे हैं। कुछ जातीय संगठन देशभर में फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को राजपूत करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना ने दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी दी। एक वीडियो जारी कर कहा- ‘राजपूत महिलाओं पर कभी हाथ नहीं उठाते, लेकिन जरूरत पड़ी तो हम दीपिका के साथ वही करेंगे जो लक्ष्मण ने शूर्पणखा के साथ किया था’।यूपी में राजपूत करणी सेना के लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा, ‘यदि फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई तो लाखों लोग इसके विरोध में जमा होंगे। हमारे पूर्वजों ने खून से इतिहास लिखा है। हम किसी को इस पर कालिख नहीं पोतने देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की रिलीज रोकने के लिए हम सिनेमाघरों के मालिकों और हर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को खून से चिट्ठी लिखेंगे। ‘पद्मावती’ के खिलाफ इस विवाद में जयपुर के सर्व ब्राह्म्ण महासभा भी कूद पड़ा है। संगठन ने फिल्म बैन करने के लिए सेंसर बोर्ड को खून से साइन किया हुआ लेटर भेज रहा है।कहीं जान से मारने की धमकी तो, सिनेमा घर जलाने, हिंसा फैलाने की धमकी दी जा रही है। इसी बीच मेरठ के एक राजपूत ने संजय भंसाली के सिर की बोली लगा दी की जो भंसाली का सिर काट कर लाएगा उसे 5 करोड़ रूपए का इनाम मिलेगा। बढ़ते विवाद और संजय लीला भंसाली को मिल रही धमकियों के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments