[bs-embed url=”https://youtu.be/u-aBKPJJGwc”]https://youtu.be/u-aBKPJJGwc[/bs-embed]
दिल्ली-अंशुल त्यागी
भ्र्ष्टाचार के खिलाफ शपथ ले रहे ये जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय के अध्यापक , अधिकारी और कर्मचारी हैं। इनका मानना है कि देश में सभी समस्याओं की जड़ भ्र्ष्टाचार है और इससे लड़ने की जिम्मेदारी सभी देश वासियों की है। इसी सोच के साथ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सभी स्टाफ ने न केवल भ्र्ष्टाचार से लड़ने की कसम खाई बल्कि सभी ने संकल्प लिया की वो अपने सभी काम पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से करेंगे।विजिलेंस हफ्ते के तहत शुक्रवार जामिया के रजिस्ट्रार एपी सिद्दकी ने सभी को ये संकल्प दिलाया। आईपीएस एपी सिद्दाकी द्वारा दिलाई गयी इस शपथ में ये भी शामिल था कि जामिया के सभी अधिकारी , अध्यापक और कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ निजी और सरकारी सेक्टर के साथ मिलकर जनहित में काम करेंगे और भ्र्ष्टाचार से जुड़ी किसी भी घटना और मामले की अनदेखी नहीं करेंगे और इसकी शिकायत उचित जगह जरूर करेंगे। पहले भी इस तरह के संकल्प और समारोह जामिया में होते रहे हैं। देश की एकता और अखंडता के लिए जामिया के प्रयास सचमुच प्रशंसनीय ही नहीं अन्य विश्विद्यालयोः के लिए प्रेरणीय भी हैं।