फरीदाबाद-विनोद वैष्णव
फरीदाबाद में सूरजकुंड रोड पर स्थित मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन का गठन किया गया। इस दौरान मानव रचना यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष अमित भल्ला को संरक्षक बनाया गया। इस बैठक में प्रदेश और जिले में फुटबॉल के खेल को बढ़ावा देने के लिए विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर अमित भल्ला ने बताया कि आखिर फुटबॉल से जुड़ने के पीछे उनका क्या कारण था। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने बताया कि ये एसोसिएशन ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से मान्यता प्राप्त है और इस संबंध में सितंबर महीने में फेडरेशन ने पत्र जारी कर मान्यता दी है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में फुटबॉल खिलाड़ियों का पंजीकरण किया गया और पंजीकृत खिलाड़ियों को ही अभ्यास करने का मौका दिया जाएगा ताकि जिले को बेहतर खिलाड़ी मिल सके। हरियाणा में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा फुटबॉल क्लब लीग का आयोजन किया जाएगा। इसकी तिथियां और जगह फिलहाल निर्धारित नहीं की गई है ,देश के अलग-अलग क्लबों की टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं सूरज पाल अम्मू ने बताया कि फरीदाबाद में पहली बार वरिष्ठ राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का चार जनवरी से आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश की 16-20 फुटबॉल क्लबों की टीमें हिस्सा लेंगी। इसके अलावा पहले स्थान पर आने वाली टीम को एक लाख रुपये और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 51 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा।