Wednesday, December 18, 2024
spot_img
Homeअपराधफरीदाबाद - जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी...

फरीदाबाद – जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी और पत्थरों से हमला किया

फरीदाबाद-जयप्रकाश भाटी
फरीदाबाद नीमका के भूप गढ़ गांव में जमीन विवाद को लेकर गांव के ही कुछ दबंगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडो और पत्थरों से घर पर हमला कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं पीड़ित पक्ष के मुताबिक जो दबंग उनके घर पर आए थे 15 से 20 लोग थे और आते ही उन्होंने उनके घर पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। पीड़ित पक्ष के मुताबिक खेत की पैमाइश की दीवार गिरने से उन दबंगों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर घर पर हमला कर दिया। थाना सदर एसएचओ हंस राज के मुताबिक खेत की दीवार गिरने की वजह से दोनों गुटों के बीच झगड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की इन्क्वारी कर रही है और गांव में छानबीन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments