Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअपराधदिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 36 घंटे में बचाए 5...

दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 36 घंटे में बचाए 5 करोड़ !

दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली की आउटर जिला पुलिस को मिली एक बड़ी कामियाबी, दिल्ली के एक बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम की चेन के कारोबारी की अपहरण की  गुत्थी को महज 36 घंटो से भी कम समय मे सुलझाकर न सिर्फ कारोबारी को बदमाशो के चुंगल से सकुशल छुड़ाया बल्कि अपहरणकर्ताओं को भी मौके से धर दबोचा। पांच करोड़ की मांगी गई थी फिरौती । फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।अपहरणकर्ताओं ने रविवार होने के कारण कारोबारी के परिवार को सोमवार तक का समय दिया। जिसके बाद बदमाश लगातार पीड़ित के परिवार को उसी के फोन से कॉल कर बातचीत कर रहे थे और कारोबारी को जान से मारने की धमकी देते हुए पुलिस को सूचना ना देने की बात कह रहे थे जिसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए आउटर जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम को कारोबारी को सकुशल बचाने का जिम्मा सौंपा गया जिसके बाद टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर एसीपी ऑपरेशन सेल दिनेश कुमार के सुपरविजन में इंस्पेक्टर सुखबीर मलिक सब इंस्पेक्टर कमलेश मीणा, si प्रहलाद, वूमेन SI नीशू, ASI राजबीर, ASI संजय, हेडकांस्टेबल धर्मेंद्र व कॉन्स्टेबल सुनील, हनुमान और राजेन्द्र आदि की टीम ने रेड कर कारोबारी को निलोठि इलाके के एक मकान से बदमाशो के कब्जे से बरामद कर लिया और अपहरण के दोनों आरोपी सतनाम ओर मनीष को भी मौके से ही धर दबोचा।जिले के कप्तान साहब ने बताया कि बताया कि बदमाशों ने पुलिस को चकमा देने के लिए पीड़ित कारोबारी की कार की नम्बर प्लेट बदल कर सड़क किनारे खड़ा कर दिया है। और गिरफ्तार किए गए दोनों ही लोगो की अभी तक कोई प्रीवियस इन्वॉल्वमेंट नही मिली है, कारोबारी की अपहरण की साजिश के लिए इन्होंने पहले से रेकी की थी और निलोठि इलाके में एक कमरा करीब 15 दिन पहले ही किराये पर लिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी में मनीष ने करीब 4 साल पहले कारोबारी के एक गोदाम में काम किया था, और पैसे की तंगी ओर जल्दी पैसा कमाने की चाहत के चलते इन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया, लेकिन इनकी इस योजना को पुलिस ने सफल होने से विफल कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments