Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनWWE live Event :Jinder Mehel को हरा कर Triple H ने...

WWE live Event :Jinder Mehel को हरा कर Triple H ने जीती पहली Fight

दिल्ली— दिल्ली  के इंदरा गाँधी इन डोर स्टेडियम हुए WWE के लाइव इवेंट में ट्रिपल एच का सामना द महाराजा जिंदर महल के साथ हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स ने फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शुरुआत में संभलकर लड़ते हुए ट्रिपल एच और जिंदर ने धीरे-धीरे मैच की रफ्तार बढ़ाई और एक दूसरे को अपने दाव का शिकार बनाया।सबको लग रहा था कि इस मैच में दो चीजें जरूर होगी, एक सिंह ब्रदर्स की दखल और दूसरी जिंदर महल की अपने होमक्राउड के सामने जीत। लेकिन दोनों में से कोई भी बात नहीं हुई। ट्रिपल ने मैच के दौरान पैडीग्री देकर जिंदर महल को भारतीय फैंस के सामने हार का स्वाद चखवाया। इस दौरान द गेम ट्रिपल एच ने सिंह ब्रदर्स को रिंग के बाहर मारा।ट्रिपल एच द्वारा मैच में मिली हार के बाद जिंदर महल ने माइक लेकर फैंस का शुक्रिया अदा किया और उनसे एक बड़ा वादा किया। महाराजा ने कहा, “अगली बार जब मैं भारत आऊंगा तो चैंपियन के रूप में आऊंगा। जिंदर महल सदा के लिए राज करेगा, राज।”भारतीय मूल के पूर्व चैंपियन जिंदर महल ने ट्रिपल एच के साथ मैच खत्म होने के बाद रिंग के चारों तरफ बैठे फैंस का हाथ जोड़कर शुक्रिया कहा और रिंग को चूमा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments