Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeअन्यसेना दिवस की रिहर्सल के दौरान हादसा, हेलीकॉप्टर से गिरे जवान

सेना दिवस की रिहर्सल के दौरान हादसा, हेलीकॉप्टर से गिरे जवान

नई दिल्ली: 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाएगा. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कुछ जवान रस्सी से गिर गए. जानकारी के मुताबिक ये मामला 9 जनवरी का है. फिलहाल मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के बूम में कुछ खराबी आ गई थी जिसके कारण रस्सी खुल गई. कमांडो ऑपरेशन के दौरान इसी तरह रस्सी से उतरा जाता है. फिलहाल उपलब्ध जानकारी के मुताबिक जवानों को खास चोट नहीं आई है और वे सभी सही हैं.

हेलीकॉप्टर काफी नीचे उड़ान भर रहा था और शायद इसी वजह से कोई खास हादसा नहीं हुआ लेकिन अगर हेलीकॉप्टर की ऊंचाई अधिक होती तो हादसा हो सकता था. सेना ने फिलहाल मामले की जांच शुरु कर दी है ताकि सही कारण सामने आ सके.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments