Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeमनोरंजन26 साल बाद दिखेगी ऋषि और अमिताभ की जोड़ी फिल्म 102 नॉट आउट...

26 साल बाद दिखेगी ऋषि और अमिताभ की जोड़ी फिल्म 102 नॉट आउट का टीजर आउट

मनोरंजन :  ऋषि  कपूर और अमिताभ बच्चन का नाम आखिर कौन नहीं जानता ये दोनो ही बालीवुड अपनी खास जगह रखते है हांलांकि ऋषि  कपूर की लंबे अरसे से कोई फिल्म रुपहले पर्दे पर नहीं आई है लेकिन अब कुछ खबरें आ रहीं है की ऋषि  कपूर  एक  फिल्म में दिखने वाले है और खास बात ये है कि इस फिल्म में  26 साल बाद ऋषि और अमिताभ बच्चन। की जोड़ी लोगों को देखने को मिलेगी ये दोनों अपनी अप कमिंग फिल्म 102 नॉट आउट में साथ देखे जा सकेंगें इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है और इस टीजर में सिर्फ एक ही  डायलॉग है, जिसे अमिताभ बच्चन ने बोला है। इसमें अमिताभ 102 वर्षीय व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं जबकि ऋषि कपूर बच्चन के 75 वर्षीय बेटे की भूमिका में हैं। इन एक्टर्स को बूढ़ा दिखाने के लिए प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया गया है।इस फिल्म के टीजर में एक सीन काफी हैरान करने वाला है जिसमें अमिताभ कहते हैं मैं पुत्र को वृद्धाश्रम भेजने वाला दुनिया का पहला बाप बनूंगा।इस  टीजर से साफ है की ये एक  इमोशनल जर्नी पर बेस्ड फिल्म है जिसमें काफी मजाकिया पल भी देखने को मिलेंगे अमिताभ और ऋषि एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए भी नजर आते हैं।और इस फिल्म  की शूटिंग भी पूरी कर ली गयी है   ।आपको बता दें कि करीब 26 साल बाद अमिताभ और ऋषि की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। इसके पहले ये दोनों  कलाकार  ‘अमर अकबर एंथनी’,  ‘कुली’ और ‘नसीब’ जैसी बड़ी  फिल्मों में साथ काम कर चुके है इस फिल्म को गुजराती राइटर-डायरेक्टर सौम्या जोशी के नाटक ‘102 नॉट आउट’ पर बनाया गया है फिल्म की कहानी एक पिता और बेटे के बीच की लव स्टोरी को दिखाएगी।
ये दोनों ही पहली बार किसी  गुजराती किरदार में नजर आएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments