Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeअन्यशिक्षाDU Second Cutoff List 2018

DU Second Cutoff List 2018

http://www.du.ac.in/du/uploads/Admissions/Cut-off/2018/ArtsCommerce_2.pdf – Direct Link

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी कट-ऑफ के अनुसार एडमिशन लेने के योग्य उम्मीदवार सोमवार से 27 जून तक कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं. वहीं इस बार दूसरी लिस्ट पहली लिस्ट के मुकाबले थोड़ी हैरान कर देने वाली है. दरअसल इस बार दूसरी लिस्ट में विभिन्न कोर्सों में औसतन 0.25 से 5 फीसदी तक की गिरावट देखने मिली है. दूसरी कट-ऑफ देखने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हर कोर्स के अनुसार लिस्ट देख सकते हैं. विश्वविद्यालय की एलएसआर, एसआरसीसी और हिन्दू कालेज सहित कई प्रमुख कॉलेजों ने कई पाठ्यक्रमों को लेकर अपनी दूसरी सूची जारी नहीं की. बताया जा रहा है कि ऐसा 19 जून को पहली सूची जारी होने के बाद कॉलेजों की सीटें भर जाने के कारण हुआ है. बता दें कि कई कॉलेजों में कुछ कोर्स में 70 फीसदी सीटें भर चुकी हैं, जबकि कई कोर्स के लिए अब जगह नहीं बची है. दूसरी लिस्ट में भी कॉलेजों ने कटऑफ व्यवहारिक रखा है, जिसकी वजह से दाखिले का मौका बरकरार है. हिंदू कॉलेज में साइंस के आठ में सात कोर्स में दाखिले बंद हैं. सिर्फ बीएससी ऑनर्स बॉटनी में 95 फीसदी तक दाखिला मिल सकता है. वहीं लेडी श्रीराम ने पहली लिस्ट में सभी कॉलेजों में सर्वाधिक बीए प्रोग्राम की कटऑफ 98.75 फीसदी निकाली थी, जबकि दूसरी कटऑफ में 1 फीसदी की कमी कर 97.75 फीसदी निकाली है. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने पहली कट ऑफ में ईको ऑनर्स में 98.50 फीसदी की कट ऑफ निकाली थी और दूसरी कटऑफ में 0.25 फीसदी की कटौती कर कटऑफ 98.25 फीसदी रखी है. इसी तरह से बीकॉम ऑनर्स में कटऑफ 97.37 फीसदी रखा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments