Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअन्यEDMC का जागरुकता अभियान, अब नहीं बचेगा कोई मच्छर

EDMC का जागरुकता अभियान, अब नहीं बचेगा कोई मच्छर

पूर्वी दिल्ली- नगर निगम की तरफ से वार्ड नंबर 1 में शनिवार को डेंगू ,चुकनगुनिया,मलेरिया जैसी बीमारी के रोकथाक के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।त्रिलोकपुरी 13 ब्लॉक स्थित समुदाय भवन में आयोजित कार्यक्रम में पुर्वी दिल्ली नगर निगम की डिप्टी मेयर किरण वैध , स्वास्थ्य अधिकारी शोम शेखर , डॉ. अजय मौजूद रहें । इस कार्यक्रम में इलाके के सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया ।जहां कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य अधिकारियो ने लोगों को मच्छर से होने वाली बीमारियों और उसके रोकथाक के बारे में भी बताया । स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि डेंगू ,चुकनगुनिया,मलेरिया मच्छर के काटने से होता है । और इस मच्छर को लार्वा के स्टेज पर ही खत्म किया जा सकता है । और इसके लिये जल भराव नहीं होने दे , कूलर की नियमित साफ सफाई करें, उसमें दवा का छिड़काव करें , पानी की टंकी को ढक कर रखे । ऐसी ही कुछ सावधानियां बरत कर डेंगू ,चुकनगुनिया,मलेरिया जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है ।इस मौके पर डिप्टी मेयर किरण वैध ने कार्यक्रम और उसके महत्व के बारे में बताया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments