Friday, January 3, 2025
spot_img
Homeखेलएक खिलाड़ी जिसने 3 ओवर में जड़ दिया था शतक

एक खिलाड़ी जिसने 3 ओवर में जड़ दिया था शतक

खेल –क्रिकेट वर्ल्ड के ‘Don’ सन डोनाल्ड जॉर्ज ब्रेडमैन (Sir Donald George Bradman) का आज 110वां जन्मदिन है। और आज गूगल ने भी सर डॉन ब्रैडमैन के लिए डूडल बनाया है और उन्हें याद किया है।बैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। उन्होंने अपना क्रिकेट करियर 1928 में शुरू किया था। 1948 में उन्होंने अपनी आखिरी पारी खेली थी और क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 89 साल पहले डॉन ब्रेडमैन ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जिसको आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। यहां तक कि कोई सोच भी नहीं सकता। ये मुकाबला 1931 में Blackheath XI vs Lithgow के बीच खेला गया था। बता दें, उस वक्त 8 गेंदों का ओवर हुआ करता था। अब 6 गेंदों का ओवर रहता है ।ब्लैकहीथ की तरफ से ब्रेडमैन और ऑस्कर बेल बल्लेबाजी करने उतरे। उस वक्त ब्रेडमैन को आउट करना तो दूर गेंदबाज बॉल बचाने के लिए भी कड़ी महनत करता था। उस वक्त ब्रेडमैन शानदार फॉर्म में थे। ब्रेडमैन ने इस मैच में 256 रन जड़े थे। जिसमें 14 छक्के और 29 चौके शामिल थे। इसी मुकाबले में उन्होंने तीन ओवर में शतक जड़कर सभी को चौंका दिय था।
ऐसे जड़ा शतक
पहला ओवर- 6, 6, 4, 2, 4, 4, 6, 1 (33 रन)
दूसरा ओवर- 6, 4, 4, 6, 6, 4, 6, 4 (40 रन)
तीसरा ओवर- 1, 6, 6, 1, 1, 4, 4, 6 (27 रन) और दो रन वेंडल बेल ने बनाए थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments