अखिल भारतीय बैरवा महासभा द्वारा यूं तो कई सभाएं होती रहती हैं लेकिन इस बार प्रांतिय बैरवा महासभा दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित हुई ये सभा कई माइनो में खास है इस सभा में बैरवा समाज के बच्चों की उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिये प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन में बैरवा समाज के उन बच्चों को सम्मानित किया जिन्होने 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंत प्राप्त करके शिक्षा की ओर बैरवा समाज को मजबूती दी है
बैरवा समाज के सभी लोग अब इस बात को समझ चुके है कि केवल शिक्षा ही जिसके माध्यम से इनका समाज तरक्की की राह पर चल सकता है इस मौके पर बैरवा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान करने वाले लोगों को बतौर अतिथि बुलाया गाया जिन्होने समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित कर उनका हौंसला बढाया
बैरवा समाज के जिन बच्चों को सम्मानित किया गया वो बच्चे भी सम्मान पाने के बाद काफी खुश नजर आए और बच्चों ने भरोसा दिलाया की आगे भी इसी तरह पढाई जारी रखेगें और अपने समाज के उत्थान में मदद करेंगे
कुल मिला कर बैरवा समाज के बच्चों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हो रही ये प्रगती इस बात का संकेत है की समाज अब जल्द ही उत्थान करेगा और समाज में अपनी एक अहम जगह बनाएगा