सावन पार्क वार्ड में घायलों और पीड़ितों से मिलाने पहुंचे प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी जैसे ही अस्पताल से बहार निकले अस्पताल के अन्य मरीज भी उन्हें अपनी पीड़ा सुनाने लगे –मनोज तिवारी ने उनकी पीड़ा सुनी पर अपने नेताओं को मदद के निर्देश भी दिए –इसके बाद मनोज तिवारी दिल्ली दर्पण टीवी कार्यालय में भी पहुंचे –उनके साथ नार्थ एमसीडी मेयर, आदेश गुप्ता , स्टेडिंग कमेटी अध्यक्ष बिना बिरमानी , जोन चैयरमेन जोगी राम जैन , सहित तमाम नेता और निगम पार्षद भी दिल्ली दर्पण टीवी कार्यलय में पहुंचे—मनोज तिवारी दिल्ली दर्पण टीवी की टीम से भी मिले और स्टूडियो भी देखा। मनोज तिवारी के साथ अशोक विहार बीजेपी के नेता योगेश वर्मा , सतीश गर्ग ,जिला अध्यक्ष रोशन कैंसल भी थे।करीब एक घंटे तक वे कार्यालय में रहे इस दौरान उन्होंने सावन पार्क बिल्डिंग हादसे के अलावा दिल्ली में हो रहे सीलिंग पर भी दिल्ली दर्पण टीवी के सीएमसडी राजेंद्र स्वामी से चर्चा की।
BJP Delhi President Manoj Tiwari visits Delhi Darpan TV’s office
मनोज तिवारी ने बातों बातों में कई बार इस बात पर भी सहमति जताई की दिल्ली नगर निगम अधिकारी बेलगाम हो चुकें है। साथ ही मोनेटरिंग कमिटी के काम काज के तरीके पर भी सवाल उठाये।
मनोज तिवारी राजेंद्र स्वामी को दिल्ली दर्पण टीवी और मासिक पत्रिका “अपनी पत्रिका ” की प्रस्तुतिकरण की भी बेहद सरहानाः की। और पूरी टीम से साथ फोटो भी खिचवाये और सभी को बढ़ाई और शुभकमनाएं दी।