Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअन्यशिक्षाDelhi - शिक्षक दिवस पर ही हड़ताल पर बैठने को मजबूर हुए...

Delhi – शिक्षक दिवस पर ही हड़ताल पर बैठने को मजबूर हुए DU और NCWEB के शिक्षक

ये शिक्षक शिक्षक दिवस के दिन ही धरना और अनशन करने को मजबूर हैं। और इस धरने और अनशन के पिछे की वजह भी बेहद शर्मनाक है । दरअसल धरने पर बैठे शिक्षकों का कहना है की वो पिछले 10-10 सालों से दिल्ली विश्वविद्याल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन अब NCWEB  की हैड अन्जु गुप्ता ने कुछ मैखिक नियम बना कर इन शिक्षकों को दोराहे पर ला दिया है । इन मौखिक नियम के अनुसार ये शिक्षक अचानक से पढ़ाने के लिये आयोग्य हो गये हैं । और इन्हें आयोग्य करार कर बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है । आरोप तो ये भी है की चयन का जो मौखिक तरिका एनसीवेब की अन्जु गुप्ता की तरफ से इस्तेमाल किया जा रहा है उसमें भी किसी तरह की पार्दर्षिता नही दिख रही है ।इस प्रकिया में भी पिक एंड चूज की पॉलिसी का इस्तेमाल धड़ले से किया जा रहा है। जिससे भाई भतिजा वाद के साथ साथ करप्शन की बू भी आ रही है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments