Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeराजनीतिKirari - घरों में घुसा पानी, बोट पर बैठकर घर से बाहर...

Kirari – घरों में घुसा पानी, बोट पर बैठकर घर से बाहर निकल रहे लोग | SHOCKING !

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के बाद से दिल्ली के कई क्षेत्रों में पानी भर गया है, और उसी में से एक है नॉर्थ वेस्ट दिल्ली का किराड़ी, जहां पानी लोगों के घरों में घुस चुका है जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,,, दिल्ली दर्पण टीवी ने यहां के हालात का जायजा लेते हुए लोगों की समस्याों को जाना, देखिए ये रिपोर्ट…

किराड़ी में भरे पानी के कारण कांग्रेंस के पूर्व विधायक सुरिंदर और जयकिशन भी खासे रोष में दिखाई दिए, और उन्होनें पानी के निकासी के लिए बीजेपी और आप दोनों को ही फेल बताया।

वहीं क्षेत्र में आप के विधायक ऋतु राज झा से जब दिल्ली दर्पण टीवी ने इस बाबत बात की तो सुनिए उनका क्या कहना था।

तो ये थे किराड़ी के हालात, जहां भारी बारिश ने सिविक एजेंसियों की पोल तो खोल ही दी है वहीं लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.. खैर इस वीडियो में बस इतना ही दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी तमाम खबरों को देखने के लिए सब्सक्राइब करें दिल्ली दर्पण टीवी को..

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments