Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeराजनीति47 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का Manoj Tiwari...

47 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का Manoj Tiwari ने किया शिलान्यास

दिल्ली के शास्त्री पार्क डीडीए ग्राउंड के पास गौतमपुरी से जीटी रोड को जोड़ने वाली 700 मीटर लम्बी और 30 मीटर चोडी सड़क का शिलान्यास उत्तर पूर्वी जिले के सांसद द्वारा किया गया। यह सड़क  तकरीबन 47 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही है इस सड़क के बनने से गौतमपुरी,ब्रह्मपुरी,गोण्डा ,जाफराबाद,चौहान बांगर,सीलमपुर के लाखो लोगों को राहत मिलेगी।बताया जा रहा है की यह खाली पड़ी ज़मीन डीडीए की थी जिसको किसी अन्य कार्यो में लेना था लेकिन लगातार सांसद मनोज तिवारी से छेत्रिय लोगो का सड़क बनवाने का आग्रह किया था….जनता की परेशानी को देखते हुए सांसद मनोज तिवारी ने इस सड़क का शिलान्यास किया।

इस सड़क शिलान्यास के कार्यक्रम में सेकड़ो की तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ डीडीए के अधिकारी भी मौजूद रहे इस मोके पर इलाके के की जनता ने सांसद मनोज तिवारी का शुक्रिया अदा किया और कहा की इस सड़क के बनने से इलाके की जनता को इलाके से बहार जाने से राहत मिलेगी। :

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments