Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeअन्यवृक्ष हैं तो जीवन है, वृक्ष हैं तो हम हैं !

वृक्ष हैं तो जीवन है, वृक्ष हैं तो हम हैं !

कहते हैं कि जीवन में कुछ ऐसा जरूर करना चाहिए जिससे दुनिया में लोगों के दिलों से आपकी याद कभी रुसवा न हो..

और अगर आप चाहते हैं कि कई पीढ़ियों तक आपको याद किया जाए तो उसके लिए पेड़ लगाना एक बेहतरीन विकल्पहो सकता है… यूं तो कई जगह आरडबूल्यूए या सामाजिक संस्थाओं द्वारा वृक्षारोपण का कार्य लगातार किया जाता रहता है, लेकिन दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पटेल नगर सैकेंड में मानों वृक्षारोपण की कभी ना रुकने वाली मुहीम ही छेड़ दी गई है।

इस मुहीम में भारत के ग्रीन मैन की गिनती में शामिल विजयपाल बघेल, समाजसेवी शिवदत्त सिंह, और समाजसेवी अरुण चौधरी भुल्लन सबसे आगे और सबके साथ हैं… पटेल नगर सैकेंड के ई ब्लॉक पार्क में स्थानीय लोगों के साथ समाजसेवी सुंदर भाटी सहित एक निजी संस्था के कुछ लोग भी शामिल हुए, जिन्होनें अपनी संस्था की शुरुआत बालश्रम को रोकने , महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध पर नियन्त्र और वृक्षारोपण जैसी समाजसेवाओँ के लिए ही की है…

लगातार वृक्षारोपण कर रहे विजयपाल बघेल और उनका साथ दे रहे शिवदत्त सिंह आगे भी इसी तरह से इस कड़ी को जारी रखना चाहते हैं…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments