Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराध86 साल की बुजुर्ग महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

86 साल की बुजुर्ग महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

दिल्ली के सीलमपुरइलाके की ये तस्वीर आपको विचलीत कर सकती है की कैसे एक बुजुर्ग महिला इंद्रप्रस्थ वर्ल्ड स्कूल की बस के अगले टायर के निचे आ जाती है जिससे इस हादसे में उसकी कुचल का दर्दनाक मौत हो जाती है दरअसल 86 साल की बलवंत कौर पहले सीलमपुर इलाके के वेलकम कॉलोनी में ही रहती थी कुछ समय पहले ही वो नार्थ दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रहने गयी थी लेकिन शुक्रवार सुबह तकरीबन 8 बजे के आस पास वो अपने घर बुराड़ी से वेलकम स्तिथ भारतीय स्टेट बैंक में अपनी पैशन लेनी आई थी….मृतका के परिवार के अनुसार महिलामेट्रो से सीलमपुर इलाके में पहुंची थी और जैसे ही वो बैंक जाने के लिए सड़क पार कररही थी तभी वो दिल्ली के पच्छिम विहार इलाके में स्तिथस्कूल की बस के नीचे आ गई। चश्मदीदों के मुताबिक जब यह सड़क हादसा हुआ उस वक़्त भी स्कूली बच्चे बस में मौजूद थे बाबजूद इसके बस ड्राइवर तेज़ी से बस दौड़ा रहा था।स्कूल की तरफ से तमाम सुरक्षा के निर्देशों के बाबजूद भी बस ड्राइवर बसों को तेज़ी से दिल्ली की सड़को पर दौड़ाते है, लेकिन न जाने वो ये क्यों नहीं समझ पाते हैं कि सड़क पर आम इंसान भी चलते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments