Wednesday, September 11, 2024
spot_img
Homeअपराध13 साल के बच्चे ने चोर को चटायी चटनी, हैरान करने वाली...

13 साल के बच्चे ने चोर को चटायी चटनी, हैरान करने वाली घटना, देखें Video

रोहिणी में लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है ।रोहिणी सेक्टर 3 मे  एक बच्चा लूटेरों की गोली का शिकार हो गया।13 साल के बच्चे सन्नी को बाइक पर आये दो लूटेरों ने महज इस लिए गोली मार दी की अपने पापा का बैग छीनकर भाग रहे लूटेरों को रोकने की कोशिस की । इसी बात पर लूटेरो ने बच्चे सन्नी पर गोली चला दी।घटना दोपहर करीब दो बजे के पास पास की है।रोहिणी में दूध की डेयरी का काम करने वाले मनीष रोज की तरह बैंक में नगदी जमा कराने जा रही थी की बाइक पर सवाल दो लोगों ने मनीष के हाथ से बैग छीन लिया और भागने लगे।मनीष के साथ उनका बेटा सन्नी भी था।सन्नी ने लूटेरों का सामना किया तो लूटेरों ने से गोली मार दी।

गोली मनीष के पेट में लगी है जिसे रोहिणी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सन्नी की बहादुरी की वजह से एक लूटेरे को पकड़ लिया गया है।जबकि दूसरा लूटेरा फरार है। मौके से पुलिस को लूटेरों की बिना नंबर वाली बाइक भी मिली है। लूटेरों ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया है उसे देख लगता है लूटेरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी जानकारी हासिल की है। लेकिन उन्हें यह अनुमान नहीं था की मनीष के साथ चल रहा उनका बेटा सनी इतना साहसी होगा वे पुलिस की पकड़ में होंगे।रोहिणी साउथ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments