Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeअन्यशिक्षाDAV United Festival 2018

DAV United Festival 2018

देश की सबसे बड़ी और 130 साल पुरानी शिक्षण संस्था अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा उत्सव आयोजित करने जा रही है –इस महामेघा इवेंट में देश और दुनिया भर में हर क्षेत्र में काम कर रहे करीब 60 लाख अलुम्नाई को भी जोड़ने की तैयारी है –इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए दिल्ली एनसीआर सभी डीएवी स्कूल जुट गए है —इसी सिलसिले में एक मीटिंग दयानन्द विहार स्कूल में हुयी –कई घंटों तक चली मीटिंग में दिल्ली एनसीआर के सभी स्कूल प्रिंसिपल , इंचार्ज शामिल हुए इसकी तैयारियों पर गहन चर्चा हुयी —

डीएवी उत्सव व डीएवी नैशनल स्पोर्ट्स 2018 ” देश के 22 में 900 कैम्प्स और 60 लाख से ज्यादा अलुम्नाई ,36 लाख बच्चे , टीचर्स , स्टूडेंट्स को एक करने की मकसद से होने वाले अब तक के सबसे बड़े इवेंट “डीएवी उत्सव 2018 ” के लिए दिल्ली एनसीआर के तमाम डीएवी स्कूल एक साथ मीटिंग कर तैयारियों में जुटे है —उस उत्सव के बनाई गयी कौर कमेटी की ऐसी ही एक बड़ी मीटिंग दिल्ली के दयानन्द विहार एसआर स्कूल में हुयी —दिल्ली में 21 से 23 दिसंबर को होने वाले महा इवेंट के लिए स्कूल इंचार्ज और प्रिंसिपल कितनी मेहनत कर रहे है यह मीटिंग उसी का प्रमाण है —इस मीटिंग को लेकर स्कूल की क्या तैयारियां है , दिल्ली दर्पण टीवी से स्कूल प्रिंसिपल्स ने इस पर बात की —सभी बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments