Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeअन्यसोनाली बेंद्रे के इस खुलासे को सुनकर आप भी चौंक जाएंगे !

सोनाली बेंद्रे के इस खुलासे को सुनकर आप भी चौंक जाएंगे !

सोनाली ने खुलासा किया कि बाल्ड होने के बाद रणवीर सिंह के गाने “ततड़ततड़” ने उन्हें बचा लिया था। एक्ट्रेस के मुताबिक, बाल्ड होने के बाद मुझे अपने सिर पर अक्सर हाथ घुमाने की आदत थी। तभी मेरी एक दोस्त ने मुझसे इस आदत के बारे में पूछा।इसका जवाब देते हुए मैंने कहा, “मैं बस रणवीर सिंह का डांस स्टेपततड़ततड़ कर रही हूं।” जिस दौरान सोनालीन्यूयॉर्क में ट्रीटमेंट करा रही थी तब उनसे मिलने कई बॉलीवुडसेलेब्सस्पॉट किए गए थे. इनमें सुजैन खान, अनुपम खेर, ऋतिक रोशन, ऋषिक कपूर और प्रियंकाचोपड़ा शामिल हैं.सोनालीबेंद्रे की कैंसर से जंग साहस और हिम्मत से भरी रही। उन्होंने बुरे वक्त को भी जिंदादिली से जिया। वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहीं और अपने इलाज से जुड़ा हर अपडेटफैंस के साथ शेयर किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments