Monday, January 27, 2025
spot_img
Homeराजनीतिअवतार भड़ाना ने बताया डकैत और घोटालेबाज

अवतार भड़ाना ने बताया डकैत और घोटालेबाज

Hodal – मामा – भांजे को जेल पहुंचा दूंगा – Avtar Singh Bhadana

होडल के कई गांवो में आयोजित हुई चुनावी सभाओ में कृष्णपाल गुज्जर के विरोध के बाद होडल पहुंचे अवतार भड़ाना ने कृष्णपाल पर जमकर हमला बोला अवतार भड़ाना ने बीजेपी के नेताओ को चोर डकैत और घोटाले बाज तक की उपाधि से नवाजा और साथ ही ये भी कहा की मैं मामा भांजे को जेल पहुंचाने का काम करुगा । अवतार भड़ाना ने अपनी पार्टी द्वारा किये गये कामों को बीजेपी द्वारा चोपट करने का भी आरोप लगाया और कहा कि यहां कोई विकास नहीं हुआ। जिसका अब जनता गिन गिन कर बदला लेगी। आपको बता दें कि जिस गांव में कृष्णपाल वोट मांगने जाते हैं वही कृष्णपाल को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments